औरंगाबाद/कुटुंबा. राजनीति में सेवा भाव से आया हूं. छात्र हित में शिक्षा और शिक्षक का सेवा करता रहूंगा. ये बातें उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व एसएलसी प्रोफेसर संजीव श्याम सिंह ने कही. वे बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के गर्ल्स हाईस्कूल अंबा में विधान पार्षद के एच्छिक निधि से निर्मित शौचालय और पल्स टू हाई स्कूल गंगहर में चहारदीवारी का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हम संकल्प के तहत चलते है और शिक्षा में उत्तरोत्तर विकास के लिए संकल्पित है. शिक्षा सरंचना मजबूत हो जाए और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भरपूर लाभ मिले इसके लिए प्रशासरत है. शिक्षा के बिना व्यक्ति के प्रगति संभव नहीं है. सांस्कारिक शिक्षा ही मनुष्य को सभ्य और सुसंस्कृत बनाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल टाइमिंग के लिए सीएम विधान मंडल में घोषणा कर दिये है. उन्होंने कहा कि सरकार का जो भी निर्ण है परिस्थिति के अनुरूप लागू किया जाता है. गर्ल्स हाईस्कूल में भवन की आवश्यकता है, आप शिक्षक लिखकर दीजिए. वह डीएम व शिक्षा मंत्री से मिलकर समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगे. शिक्षको को तनावमुक्त होना जरूरी है. इसके साथ ही पढ़ने और पढ़ाने के लिए शिक्षण संस्थान में स्वतंत्र और स्वच्छ वातावरण होना चाहिए. अंबा में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जैलूस शमी ने की वहीं संचालन शिक्षक वेद प्रकाश तिवारी ने किया. गंगहर में अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाठक ने की.
ठगा सा महसूस कर रहे हैं शिक्षक
रिटायर्ड हेडमास्टर सूर्यपत सिंह ने कहा कि अब शिक्षक अपने आप में ठगा सा महसूस कर रहे है. चुनाव जीतने के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधी उनसे मिलने की बात तो दूर बात करने को भी तैयार नहीं हैं. निजी स्वार्थ में शिक्षकों ने खुद से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चला लिया है. इसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. समाजसेवी रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नेता में कर्तव्य निर्वहन करने और जनता की सेवा करने के इच्छा शक्ति होनी चाहिए. दिल में लगन नहीं है तो जीत के सर्टिफिकेट लेने से कुछ नहीं होता है.वर्तमान समय में शिक्षको को दुख दर्द सुनने वाला कोई नहीं रह गया है. इधर अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि फिलहाल शिक्षको के लिए पश्चात के सिवाय और कुछ नहीं रह गया है. पूर्व एमएलसी ने शिक्षकों की अपेक्षा पर खरे उतरने का प्रयास किया है जो फिलहाल दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सहित पल्स टू-हाई महाराजगंज के प्रिसिंपल अभय कुमार राय, कुटुंबा के प्रधानाचार्य डॉ रामकिशोर, डुमरी के धनंजय कुमार,वरीय शिक्षक कुंदन कुमार, रूपा सिंह, मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार, रमेश कुमार समेत विभिन्न स्कूलों के दर्जनों शिक्षक और बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है