24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : दो ट्रकों की टक्कर के बाद एनएच घंटों जाम

Aurangabad News: भरथौली के समीप ट्रक चालक आगे जा रही वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश करने लगा

औरंगाबाद ग्रामीण.

एनएच 139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली के समीप अनियंत्रित हाइवा व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. पता चला कि इस घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटे आयी है. शहर के ही किसी निजी अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद से दाउदनगर की ओर हाइवा जा रहा था और दाउदनगर से औरंगाबाद की ओर ट्रक आ रहा था. इसी दौरान भरथौली के समीप ट्रक चालक आगे जा रही वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश करने लगा. तभी उसी साइड से जा रहे हाइवा से ट्रक टकरा गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने घायल चालक का इलाज करवाया. दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. लगभग चार घंटे तक भीषण जाम का सामना लोगों को करना पड़ा. किसी तरह घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और वाहनों को इधर-उधर कर आवागमन शुरू कराया. वैसे पुलिस को भी जाम हटाने में काफी समस्या हुई. वाहनों का आवागमन न होने के कारण यात्री पैदल ही जाने लगे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ट्रक व हाइवा की टक्कर से कुछ देर तक सड़क जाम हुई थी. काफी मशक्कत के बाद वाहनों का परिचालन शुरू करवाया गया. घायल चालक का इलाज करवाया गया है. दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें