Aurangabad News: धनतेरस के दिन बाजार में रहेगी नो इंट्री
Aurangabad News: शांति समिति की बैठक में दीपावली व छठ शांतिपूर्ण मनाने पर चर्चा
दाउदनगर. दीपावली व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई. बीडीओ मो जफर इमाम, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, नगर पर्षद के सिटी मैनेजर विनय प्रकाश आदि उपस्थित थे. धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ महापर्व पर चर्चा की गयी. सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील लोगों से की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि धनतेरस से ही बाजार में पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जायेगी. धनतेरस के दिन बाजार में नो इंट्री लागू रहेगी. तीन पहिया वाहन लखन मोड सिनेमा हॉल रोड से होकर गुजरेगी या पचकठवा रोड का प्रयोग करेंगे. दीपावली एवं छठ पूजा पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करने वाले पूजा समितियों को लाइसेंस लेना होगा. वे निर्धारित रुट का जिक्र करते हुए थाने को आवेदन दें और विसर्जन की भी अनुमति लें. पूजा समिति के सदस्यों को आधार कार्ड के साथ आवेदन देना है. लाउडस्पीकर के लिए भी परमिशन लेना होगा. पटाखा व्यवसायियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रिपल लोड चलने वाले बाइक सवारों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. पकड़े जाने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जायेगी. दीपावली एवं गोवर्धन पूजा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई. छठ महापर्व पर चर्चा करते हुए कहा गया कि दाउदनगर प्रखंड में 10 छठ पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. एकौनी, बेलाढ़ी,अंकोढ़ा की छठ पूजा समितियां गांव स्तर पर ही विसर्जन करती हैं, जबकि दाउदनगर शहर की छठ पूजा समितियां नहर में बोध घाट के पास विसर्जन करेंगे. बोध घाट के पास नहर की स्थिति को देखते हुए उसकी स्थिति में सुधार के लिए सिंचाई विभाग से पहल करने का अनुरोध लोगों द्वारा किया गया. सुरक्षात्मक उपाय किये जाने की आवश्यकता जतायी गयी. आठ अक्तूबर को दूसरे अर्घ के दिन शहर में कुछ छठ पूजा समितियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उस दिन भी मुख्य बाजार में नो इंट्री लागू किये जाने की जरूरत है. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, प्रो अटल बिहारी, सरयू सिंह, युवा राजद नेता अरुण कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुखलाल प्रसाद, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, राधा रमन पूरी, राजू राम, जय गोविंद प्रसाद, एहसान अहमद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी, प्रिंस कुमार, सियाराम सिंह, समाजसेवी हाफिज खुर्शीद आलम, अनवर फहीम, सिंटु पटेल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार शर्मा के अलावा विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है