Aurangabad News: पर्याप्त मात्रा में खाद का आवंटन नहीं

Aurangabad News:खाद की उपलब्धता पर उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक, किसानों को हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:08 PM
an image

दाउदनगर.

इ किसान भवन दाउदनगर में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति के बैठक प्रमुख विपुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. रवि मौसम में खाद की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रमुख ने बताया कि इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम अवगत कराया जाये, ताकि किसानों को उर्वरक की समस्या न हो. प्रखंड में रबी मौसम में पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया का उप आवंटन नहीं हो पाया है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. बीएओ सह सचिव उर्वरक निगरानी समिति अनिल कुमार ने बताया कि प्रखंड में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध नहीं हो रहा है. इसके लिए विभाग के माध्यम से डीएओ को अवगत कराया जा चुका है. पुनः बैठक की कार्यवाही में उर्वरक की मात्रा बढ़ाने का आग्रह किया जायेगा. जनार्दन प्रसाद ने बताया कि नैनो यूरिया छिड़काव के लिए पर्याप्त मात्रा में ड्रोन की उपलब्धता की जाये, ताकि किसानों को छिड़काव करने में सहूलियत हो. नैनो यूरिया की कीमत कम करने की बात कही गयी. राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ विक्रेताओं द्वारा ज्यादा दाम पर उर्वरक की बिक्री की जा रही है, उसकी जांच कर कार्रवाई की जाये. मौके पर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, प्रशिक्षु बीडीओ दीपक कुमार, बीएओ अनिल कुमार, जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव, बंजारी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version