Aurangabad News : किसी का निबंधन नहीं, तो कहीं डॉक्टर ही गायब
Aurangabad News: दाउदनगर में अलग-अलग टीमों ने किया निरीक्षण
दाउदनगर. किसी निजी क्लिनिक का निबंधन ही नहीं है, तो किस के यहां डॉक्टर ही गायब मिले. मापदंड के अनुसार क्लिनिक का संचालन भी नहीं हो रहा. ऐसा नजारा तब मिला, जब अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिकों की जांच के लिए बनी टीम जब क्लिनिक में पहुंची. जानकारी के अनुसार, डीएम द्वारा अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिक के निबंधन व अन्य बिंदुओं पर जांच के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी थी. दाउदनगर के लिए भी अलग-अलग टीम बनी थी. टीमों द्वारा निजी क्लिनिकों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक जांच व निरीक्षण किया गया. सूत्रों से पता चला कि एक टीम में सीओ शैलेंद्र कुमार यादव और अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नम्रता प्रिया की बनायी गयी थी. इस टीम द्वारा आठ निजी क्लिनिकों की जांच की गयी. टीम में शामिल एक पदाधिकारी ने बताया कि दाउदनगर-बारुण रोड में तो अधिकतर के संचालक बंद करके भाग गये थे. जो निजी क्लिनिक खुले मिले उनमें से किसी का भी निबंधन सही नहीं पाया गया. अधिकतर के यहां डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं थे. स्टाफ भी नहीं थे. मापदंड के अनुसार क्लिनिक का संचालन नहीं हो रहा था. और तो और बिना बोर्ड के भी निजी क्लिनिकों का संचालन हो रहा था. जांच रिपोर्ट तैयार कर भेजा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर, बीडीओ मो जफर इमाम व अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार की टीम ने मौलाबाग इलाके में अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला स्तर पर भेजा जा रहा है.
दो अवैध क्लिनिक हो चुकी है सील
अवैध रूप से संचालित क्लिनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजिकल लैब,एक्सरे और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक जांच के लिए पहले से ही टीम बनी हुई है. 17 सितंबर को एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी औचक छापेमारी के क्रम में दाउदनगर-बारुण रोड में पीएचसी के पास अवैध रूप से चल रहे एक निजी क्लीनिक को सील किया गया था. 27 सितंबर को शहर के पुरानी शहर रोड में चर्च के सामने एक मकान में चल रहे अवैध क्लिनिक को सील किया गया था.अवैध रूप से संचालित होने के कारण दोनों क्लिनिकों को सील तो कर दिया गया, लेकिन उसके बाद की कार्रवाई के बारे में स्थानीय स्तर पर बताने के लिए कोई भी पदाधिकारी तैयार नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है