22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : अब शहरों में होगा जीविका समूह का विस्तार, महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी

Aurangabad News: प्रगति पथ पर दौड़ा जिला, मॉडल अस्पताल समेत मिली कई सौगातें

सुधीर कुमार सिन्हा, औरंगाबाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को औरंगाबाद पहुंचे. पहले सूर्य नगरी देव का भ्रमण करने के बाद अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय औरंगाबाद पहुंचे. यहां सबसे पहले सदर अस्पताल आये और रिमोट से शिलापट्ट का अनावरण करते हुए नवनिर्मित बहुमंजिले मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद वे इस भवन का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह मॉडल अस्पताल भवन नौ मंजिला है. इसमें यथाशीघ्र लिफ्ट लगाने का प्रबंध सुनिश्चित करें. इससे मरीज ऊपरी फ्लोर तक आसानी से पहुंच सकेंगे. सीएम के आगमन को लेकर मॉडल अस्पताल के नवनिर्मित भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. काफी पहले से सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डीपीएम अनवर आलम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी तैयारी को पूरी कराते दिखे. मुख्य द्वार पर सघन जांच के बाद अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी.

रिवर फ्रंट निर्माण से शहर की बढ़ेगी सुंदरता

मुख्यमंत्री ने मॉडल अस्पताल भवन के उद्घाटन के बाद डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में अदरी नदी के किनारे प्रस्तावित रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. लगभग 79 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जायेगा. गौरतलब है कि अदरी नदी शहर के बीच से गुजरती है, जो पुनपुन की सहायक नदी है. इसका उद्गम स्थल देव प्रखंड के अदरी गांव से माना जाता है. यह नदी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व रखती है. इस नदी के किनारे दूर-दराज एवं आसपास के लोगों द्वारा छठ मनाया जाता है. शहर के बीचों-बीच से गुजरने के कारण यह पर्यटन व शहरी सौंदर्य के दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व रखती है. इसलिए इस योजना में अदरी नदी के सौंदर्यीकरण व रिवर फ्रांट डेवलपमेंट का कार्य प्रस्तावित है. कामाबिगहा (एनएच-2) से एपीजे अब्दुल कलाम पार्क के बीच विभिन्न स्थलों पर 1500 मीटर लंबा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य को शामिल किया जाना प्रस्तावित है. कामा बिगहा से एपीजे अब्दुल कलाम पार्क के बीच विभिन्न स्थलों पर सात ओपेन जिम, पार्क, आरसीसी चेयर, पौधारोपण आदि के कार्य को शामिल किया जाना प्रस्तावित है. एकीकृत जलनिकासी कार्य के लिए अदरी नदी के समानांतर 2500 मीटर मुख्य नाले का निर्माण भी प्रस्तावित है, शहर के छोटे-छोटे निकासी नालियों को इस नाले में जोड़ते हुए गंदे पानी को शहर से बाहर नदी में जोड़ा जाये. ताकि शहर में नदी प्रदूषित न हो सके व प्राकृतिक रुप से उक्त नाले का पानी (सेल्फ प्यूरीफिकेशन) साफ हो सके. अदरी नदी के दायें बांध पर सेवा पथ का निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य को भी इस योजना में शामिल किया गया है.

आंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत नवनिर्मित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय कुशी का भी रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय कुशी के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, बहुद्देशीय कक्ष, विद्यालय प्रांगण आदि का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्राओं से बातचीत की. उन्होंने खूब मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी. कहा कि यहां काफी सुंदर एवं भव्य विद्यालय भवन बन गया है. हम यही चाहते हैं कि आप सभी स्थिर ढंग से पढ़िये और निरंतर आगे बढ़िए.

विभागों के स्टॉल का सीएम ने किया अवलोकन

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन भी किया. अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने लाभुकों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक व चाबी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (वर्ष 2024-2025) के अंतर्गत 147 चयनित लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में दो करोड़ 94 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक आदि लाभुकों को प्रदान किया. इस दौरान जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी काफी अच्छे ढंग से काम कर रही हैं. हमलोगों को जब बिहार में काम करने का मौका मिला, उस समय यहां स्वयं सहायता समूह की संख्या न के बराबर थी. इसको हमने बढ़ाने का निर्णय लिया और वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर काम शुरू कराया. हमलोगों ने शहरी क्षेत्रों में भी जीविका स्वयं सहायता समूह के गठन का कार्य शुरू करा दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित विकासात्मक कार्यों का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

आर्थिक स्थिति में आया सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 में देखा गया कि स्वयं सहायता समूहों की संख्या नाम मात्र की है. तब हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की. स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका रखा गया, जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया. अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का विस्तार किया जा रहा है. जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं. इससे बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है. उनका पहनावा और बोलचाल भी काफी अच्छा हो गया है. वे लोगों से बेहिचक होकर बातें करने लगी हैं.

दौरे के क्रम में इनकी रही उपस्थिति

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजन सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

जीविका समूहों को सीएम ने सौंपा सांकेतिक चेक

प्रगति यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्टॉल पर जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सदर प्रखंड अंतर्गत बेला पंचायत के कुशी स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया. उन्होंने संवाद करते हुए जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि 5994 जीविका स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 27 करोड़ 61 लाख 20 हजार रुपये, 19807 जीविका स्वयं सहायता समूह को विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किये गये 258 करोड़ नौ लाख 72 हजार 549 रुपये तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1479 लाभार्थियों को जीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत उपलब्ध कराये गये आठ करोड़ 20 लाख 96 हजार 533 रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा हसपुरा प्रखंड निवासी रेखा देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना योजना के तहत जीविका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ई रिक्शा की सांकेतिक चाबी प्रदान की. साथ ही साथ जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार किये गये चार तालाब, रौशन जीविका महिला ग्राम संगठन व अन्य जीविका ग्राम संगठन को हस्तांतरित किया गया. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, प्रबंधक संचार मो अनवर हुसैन, मूल्यांकन एवं अवलोकन प्रबंधक रुपेश कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास सुरेश चौधरी, प्रबंधक लघु वित्त पंचम कुमार दांगी, प्रबंधक नन फार्म रिंकी कुमारी, प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार, प्रबंधक फॉर्म मधुरेंद्र कुमार व अन्य जीविका कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें