Aurangabad News : मामूली विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

Aurangabad News:ट्रैक्टर का टेलर लगाने को लेकर बढ़ा विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:25 PM

गोह (औरंगाबाद).

जिने के गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा गांव में ट्रैक्टर का टेलर लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए ने बड़ा रूप ले लिया और एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी. मारपीट की यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. मृतक की पहचान प्रेमन मिस्त्री के रूप में हुई है. इस घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हुए है. प्रेमन मिस्त्री के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार की रात लगभग आठ बजे घर के सभी लोग सोने की तैयारी मे थे. उसी समय कुछ पड़ोसी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और ट्रैक्टर के टेलर लगाने को लेकर विवाद करने लगे. कुछ ही क्षण में विवाद बड़ा रूप ले लिया और लाठी-डंडा लिये लोगों ने हमला कर दिया, जिससे प्रेमन मिस्त्री की मौत हो गयी, जबकि उनके दो पुत्र, पुण्यदेव मिस्त्री व अरविंद कुमार और नाती चंदन कुमार घायल हो गये. घायलों का इलाज गोह सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया की मृतक के पुत्र अरविंद कुमार के बयान पर गोह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमे सोनू कुमार सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. इधर, औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्र सुरेन्द्र शर्मा, पुण्यदेव मिस्त्री, अरविंद कुमार, आदित्य कुमार, सारधा देवी, पूनम देवी, सरस्वती देवी, ज्योति कुमारी, कुंदन, चंदन, अंशु, रानी और छोटी आदि के चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया.

दाउदनगर एसडीपीओ ने की जांच

दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने गोह अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने घटना के बारे में घायलों के साथ-साथ परिजनों से जानकारी ली और पुलिस टीम को आरोपितों की तलाश करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. वैसे एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया है.

जिला पार्षद प्रतिनिधि ने की गिरफ्तारी की मांग

हत्या मामले में जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने पुलिस से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथों में लेने का अधिकार किसी को नहीं है और अगर पुलिस किसी के कहने पर आरोपितों को बचाने का प्रयास करेगी, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version