Aurangabad News : वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

Aurangabad News : बारुण के धुरिया में ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद शांत हुआ मामला,पुलिस कर रही छानबीन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:18 PM

बारुण.

बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में 70 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की है. जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी पहचान राम लखन पांडेय के रूप में हुई है. इस घटना में मृतक के दो पुत्र नितेश पांडेय व मनीष पांडेय जख्मी हुए है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में कराया गया है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई की जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही कुछ आक्रोशित ग्रामीण वहां पहुंचे और राम लखन पांडेय व उनके परिवार के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान राम लखन पांडेय की मौत हो गयी. उनके दो पुत्र जख्मी हुए है. मारपीट के बाद हमलावार भाग निकले. घटना काे अंजाम देने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम रहा. कैसे मामूली सी बात को लेकर वृद्ध की हत्या कर दी गयी यह चर्चा में रही. इधर, मारपीट में जख्मी हुए नितेश पांडेय ने बताया कि उनके खेत में हार्वेस्टर से धान कटाई हो रही थी. उसी वक्त गांव के ही चितरंजन पांडेय, विद्याभूषण पांडेय, गुड्डू पांडेय, मनोज पांडेय व सुरेंद्र पांडेय पहुंचे तथा हमला कर दिया. वे लोग चाह रहे थे कि हार्वेस्टर से पहले उनके खेतों में लगे धान की कटाई हो. नितेश ने यह भी बताया कि हमला करने वाले लोगों ने लाठी-डंडे के साथ-साथ धारदार हथियार का उपयोग किया. मामला जो हो पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version