औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ व फार्म के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी शंकर सिंह के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की शाम की है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शंकर सिंह अपने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर के आसपास किसी नये रिश्तेदार के घर गये हुए थे. वापस लौटने के दौरान वे बाइक से सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप उतर गये. वहां से उन्हें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव में बेटी के घर जाना था. इसके बाद वे पैदल सड़क से होते हुए फार्म तरफ जाने लगे. इसी दौरान अज्ञात वाहन रौंदती हुई निकल गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शंकर सिंह को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है