14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : दातुन तोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आया वृद्ध, गयी जान

Aurangabad News: सड़क किनारे पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था

औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में दातुन तोड़ने जाने के दौरान 81 वर्षीय वृद्ध की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी नागदेव सिंह के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नागदेव सिंह अपने घर से सड़क तरफ दतवन तोड़ने जा रहे थे. सड़क किनारे पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे यह देख नहीं सके और उसी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. आसपास खेत तरफ काम कर रहे लोगों की नजर जब नागदेव सिंह पर मूर्छित अवस्था में पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और चीत्कार उठे. नागदेव सिंह को जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया गया. वहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने घटना की सूचना टंडवा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर टंडवा थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ की. इसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. टंडवा थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली करेंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें