औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के सोहर बिगहा गांव से आधा किलोमीटर दूर आहर की तरफ शौच करने गयी 73 वर्षीय वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है. वृद्ध महिला की पहचान उक्त गांव निवासी राजमणि देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार की अहले सुबह आहर की तरफ शौच करने गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर आहर में गिर गयी. आहर में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. काफी देर तक जब वृद्ध महिला घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन इधर-उधर खोजबीन करने लगे. इसी दौरान आहर तरफ काम करने गये कुछ ग्रामीणों ने आहर में शव देखा तो शोरगुल मचाया. उनकी आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. बदहवास हालत में परिजन पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना हसपुरा थाने की पुलिस को भी दी. हसपुरा थानाध्यक्ष कुमार नरोत्तम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया. परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला के दो बेटे व एक बेटी है. महिला के दोनों बेटों दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करते हैं. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि आहर में डूबने से एक महिला की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है