रफीगंज. रफीगंज पुलिस ने कुटकुरी गांव निवासी बसंत प्रजापति को माली थाना क्षेत्र के साया झिटकिया गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि कूटकूरी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें रफीगंज थाना में कांड संख्या 254/ 24 दर्ज कराते हुए बसंत प्रजापति, डोमन प्रजापति अमर प्रजापति, सुखदेव कुमार, विश्वामित्र कुमार सहित सात को आरोपित बनाया गया था. इस घटना में 62 वर्षीय नारायण प्रजापति उर्फ राजेश्वर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज गया में किया जा रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गयी थी. पूर्व में डोमन प्रजापति, अमर प्रजापति व सुखदेव प्रजापति को जेल भेजा जा चुका है और अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं. पुलिस को सूचना मिली कि माली थाना क्षेत्र के साया झिटकिया गांव में बसंत प्रजापति रिश्तेदार के यहां गया हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई ध्रुव कुमार एवं वर्षा कुमारी को दलबल के साथ छापेमारी हेतु भेजा गया. बसंत प्रजापति को उक्त गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है