Aurangabad News : चार गोली, 57 खोखे के साथ एक गिरफ्तार

Aurangabad News: पैक्स चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई, तीन अवैध हथियार जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:24 PM
an image

दाउदनगर/गोह. पैक्स चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. गोह थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अवैध हथियार, गोली का खोखा व गोली बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में गोह थाना क्षेत्र के नगाइन निवासी सोनू कुमार उर्फ अतुल कुमार को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार को आसूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो की पहचान नगाइन निवासी राहुल कुमार आनंद उर्फ बिट्टू के रूप में की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ वायरल फोटो की सत्यापन के लिए प्रस्थान किये. राहुल कुमार आनंद के घर पहुंच कर सोनू कुमार उर्फ अतुल कुमार को पकड़ लिया गया और उसके घर की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में टीन के बक्से में रखा एक देशी राइफल व एक कट्टा तथा दूसरे बक्सा में रखा एक वोल्ट वाला राइफल व गोदरेज में रखा 57 गोली का खोखा व चार गोली बरामद किया गया. सोनू उर्फ अतुल को गिरफ्तार करते हुए इस संबंध में गोह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है. वह गोह थाना कांड संख्या 67/19,160/20 और 267/21 में अभियुक्त है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. छापेमारी टीम में गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावा एएसआइ शिवपूजन सिंह यादव, पीएसआइ रविंद्र कुमार सिंह व पुलिस बल शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव होना है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version