Aurangabad News : तीन एकड़ में अफीम की फसल को किया नष्ट
Aurangabad News: औरंगाबाद पुलिस ने ढिबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरना गांव के जंगली इलाकों में अवैध रूप से की जा रही खेती का किया भंडाफोड़
देव.
औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरना गांव के जंगली इलाकों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लगभग तीन एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया. इस अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल एवं जिला वन अधिकारी के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया था. इस दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 (मदनपुर) एवं 29वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने किया. गठित एसआइटी टीम द्वारा झरना गांव के जंगलों में छापेमारी कर अफीम की फसल पूरी तरह नष्ट कर दी गयी. इस कार्रवाई के तहत वन विभाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बड़े ऑपरेशन से अफीम तस्करों को भारी नुकसान हुआ है और उनके मंसूबों को बड़ा झटका लगा है. पुलिस एवं वन विभाग के इस सख्त कदम से क्षेत्र में अवैध खेती करने वालों में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के दौरान दो पानी पानी के मोटर, घेराबंदी के लिए उपयोग किये गये जाली और तार तथा लगभग तीन एकड़ भूमि पर लगी अफीम एवं पोस्ता की फसल बरामद की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है