Aurangabad News : छह बीघे में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने किया नष्ट
Aurangabad News: नक्सलियों के लिए रहा है कारगर
देव.
औरंगाबाद पुलिस ने देव प्रखंड के ढिबरा थाना व गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र, बरवा सूई एवं बूढ़ा-बूढ़ी के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा अवैध रूप से करायी जा रही अफीम की खेती को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि अफीम की खेती बड़े पैमाने पर होने की सूचना मिलने के बाद एसपी अंबरीश राहुल द्वारा एक टीम गठित की गयी. गठित टीम में बरवा सूई एवं बूढ़ा-बूढ़ी के समीप जंगली इलाके में छापेमारी की. छह बीघा में लगे अफीम के फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. इस टीम में एसटीएफ व वन विभाग की टीम भी शामिल थी. वैसे वन विभाग द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि मदनपुर और देव के नक्सल इलाके में अफीम की खेती बड़े पैमाने पर की जाती रही है. हाल के दिनों में 30 से 40 बीघा में लगे अफीम फसल को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है. बड़ी बात यह है कि अफीम की खेती नक्सलियों के लिए कारगर साबित होती रही है. ऊंचे कीमतों में बेचकर नक्सली इससे हथियार व गोला बारूद खरीदते थे और इसी हथियार का उपयोग आम लोगों पर करते थे. अफीम की खेती ध्वस्त होने की वजह से नक्सलियों का भी मनोबल ध्वस्त हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है