Aurangabad News : अगलगी में धान का गांज व टैक्टर जला

Aurangabad News: सूचना पाकर दमकल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:07 PM

दाउदनगर.

प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में अगलगी की घटनाओं में दो किसानों का धान का बोझा जलकर राख हो गया, जबकि एक किसान का एक ट्रैक्टर भी जल गया है. दोनों किसानों को लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अरई पंचायत के उमेर बिगहा गांव में अगलगी की घटना में किसान रामपुकार यादव का खलिहान में रखा पांच बिगहा का धान का गांज जलकर राख हो गया है, जबकि एक ट्रैक्टर जल गया है. घटना सोमवार के दोपहर की बतायी जाती है. सूचना पाकर दमकल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इससे पहले रविवार की शाम पूर्ण बिगहा गांव में अगलगी की घटना में किसान जिमदार सिंह के खलिहान में रखा लगभग 42 क्विंटल धान जलकर राख हो गया. किसान का कहना है कि धान बोरा में रखा हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version