औरंगाबाद नगर.
जिले से फाइलेरिया बीमारी को जड़ से मिटाने और इसके उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. इस मुहिम की सफलता के लिए अगले महीने 10 फरवरी से जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान की सफलता में पंचायत जनप्रतिनिधियों की अहम भागीदारी होगी. इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सहसपुर पर रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया. अध्यक्षता मुखिया अजय सिंह व संचालन सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर संतोष कुमार ने किया.जन जागरूकता फैलाने की जरूरत : अजय
धमनी पंचायत के मुखिया अजय सिंह ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन में रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) सदस्यों की भूमिका काफी अहम होगी. इसके अलावा पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी बीमारी के उन्मूलन के प्रति सजग होकर पंचायत वासियों के बीच जन जागरूकता फैलाने की जरूरत है. ताकि अगले महीने के 10 फरवरी से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान पंचायत के ज्यादा से ज्यादा लोग फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर सकें. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लिए सहसपुर एचडब्ल्यूसी पर जो रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया है वह तत्परता के साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर फाइलेरिया के साथ-साथ अन्य बीमारियों के प्रति आमजनों को जागरूक करें. प्रखंड और जिले से फाइलेरिया बीमारी के साथ-साथ अन्य कम्युनिकेबल डिजीज का उन्मूलन आवश्यक है. मुखिया अजय सिंह ने कहा कि पंचायत के गांवों में फाइलेरिया से ग्रसित हाइड्रोसिल के मरीजों की पहचान कर उन्हें ऑपरेशन के लिए प्रेरित करें, ताकि आगामी वर्ष 2025 के मार्च माह तक बिहार से फाइलेरिया से ग्रसित हाइड्रोसिल के मरीजों का शत-प्रतिशत उपचार हो. सीएचओ संतोष सिंह ने कहा कि 10 फरवरी से जिले में चलने वाले एमडीए अभियान में पीएसपी सदस्यों की अहम जिम्मेदारी होगी. पीएसपी सदस्य फाइलेरिया बीमारी के साथ-साथ मलेरिया, टीबी और कालाजार के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभायेंगे. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में मुखिया, वार्ड सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी अहम होगी. वे स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने में आमजनों को मदद करेंगे.रोगी हितधारक मंच में सीएचओ व जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम
धमनी पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सहसपुर पर गठित रोगी हितधारक मंच में सामुदायिक हेल्थ अधिकारी (सीएचओ) के साथ-साथ मुखिया, उप मुखिया, सरपंच वार्ड सदस्य के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी. इस मुहिम को सफल बनाने में सीफार संस्था द्वारा टेक्निकल सपोर्ट किया जा रहा है. मौके पर उप मुखिया विशेश्वर सिंह, सरपंच उदय सिंह, शिक्षक शशिधरण उज्ज्वल, फाइलेरिया मरीज शीला देवी, एएनएम सरस्वती कुमारी व प्रभा कुमारी, आशा दीदी सुनीता कुमारी, उर्मिला देवी, माया देवी, गायत्री देवी, सुषमा कुमारी, आशा कुमारी, अनिता देवी, कंचन देवी, सेविका संध्या देवी व सिफार के प्रोजेक्ट एसोसिएट अनिल कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है