Aurangabad News : पकड़ा गया सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक, हथियार निकला नकली
Aurangabad News : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया
हसपुरा.
हसपुरा थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही टाल गांव निवासी कमलेश पासवान के पुत्र मुकेश पासवान के रूप में हुई है. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें दिख रहा था कि एक युवक हथियार लहरा रहा है. युवक के सत्यापन, गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. इसके बाद चिन्हित युवक के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जहां से उसे पकड़ा गया. उसके ही निशानदेही पर वायरल पिस्टल को भी बरामद किया गया. जांच पड़ताल में उक्त पिस्टल नकली पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है