Aurangabad News : पिरौटा के युवक की रंका में संदिग्ध हालाम में मौत
Aurangabad News: ग्रामीण चिकित्सक के रूप में स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य सेवा देते थे
औरंगाबाद ग्रामीण.
फेसर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव के एक युवक की झारखंड के रंका में संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी भीम मेहता के पुत्र चितरंजन कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. युवक के पिता भीम मेहता कई वर्षों से रंका में ही रहते थे और वहीं ग्रामीण चिकित्सक के रूप में स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य सेवा देते थे. कुछ वर्ष पहले उन्होंने पत्नी व बच्चों को भी वहीं बुला लिया. चितरंजन इकलौता भाई था. उसकी एक ही बहन थी. चितरंजन पढ़ाई के साथ-साथ पिता के साथ रहकर प्रैक्टिस भी करता था. हालांकि, युवक की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी नही है. वैसे जैसे ही उसके मौत की सूचना पिरौटा गांव के लोगों को मिली वैसे ही सभी लोग स्तब्ध रह गए. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि चितरंजन घर का इकलौता चिराग था. बुढ़ापे में पिता का सहारा भी वही था. उसकी मौत के बाद उसके माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. भाजपा नेता व वार्ड सदस्य रंजीत मेहता ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. नववर्ष की शुभारंभ के दिन ही युवक की मौत होना दुखद है. बचपन से ही वह पिता के कार्यों में हाथ बंटाया करता था. इधर युवक की मौत के बाद मनीज कुमार, जयविजय कुमार मेहता, रामजी मेहता, ओम मेहता, अनिल मेहता, अजित मेहता समेत अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है