मदनपुर/देव. देव थाने की पुलिस ने बाइक लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए लूटी गयी बाइक के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 28 अगस्त को देव थाना क्षेत्र के दधपा गांव के समीप रात में अज्ञात तीन अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र के बजरडीह गांव निवासी चंदन कुमार सिंह की बाइक लूट ली गयी थी. इस मामले में देव थाना में चंदन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कांड संख्या 193/24 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लग गयी. औरंगाबाद एसपी के निर्देश पर कांड का त्वरित अनुसंधान उनके ही नेतृत्व में टीम गठित कर की गयी. एसआइटी टीम द्वारा मैन्युअल एवं तकनीकी अनुसंधान के पश्चात घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भौरा बिगहा गांव निवासी अमरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी स्वीकारोक्ति बयान ली गयी. उसने बताया कि इस घटना में उसके अलावे सिमरा थाना क्षेत्र के अंजनिया टोला यादव बिगहा गांव निवासी सुजीत कुमार उर्फ गुड्डू और मुन्ना कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अमरेश कुमार के निशानदेही पर घटना में लूटी गयी अपाची बाइक की पड़ताल की गयी तो पता चला कि वह उत्पाद थाना औरंगाबाद में जब्त है. गिरफ्तार अभियुक्त अमरेश कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में औरंगाबाद भेज दिया गया है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को अमरेश कुमार के पास से जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त लोग लूट की बाइक से शराब का धंधा करते थे. उनकी बाइक भी इसी धंधे में जब्त कर ली गयी है. छापेमारी दल में आसूचना इकाई औरंगाबाद के पुलिस निरीक्षक शंभू कुमार, मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष देव विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है