Aurangabad News: लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
Aurangabad News:टॉप 10 में शामिल अपराधी शाहीद अफरीदी गिरफ्तार
औरंगाबाद/रफीगंज.
रफीगंज थाने की पुलिस ने औरंगाबाद जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लूटकांड का उद्भेदन किया है. जिस अपराधी की गिरफ्तारी हुई है उसकी तलाश पुलिस अरसे से कर रही थी. वैसे भी एसपी अंबरीश राहुल के नेतृत्व में हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामलों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हुई हुई है. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि इसी वर्ष 22 अप्रैल को रफीगंज थाना क्षेत्र के बस स्टॉप के समीप ट्रक पर लदे 30 जानवरों की लूट की गयी थी. इस मामले में कांड संख्या-160/24 दर्ज की गयी थी.लूट का ट्रक व उसमें लदे जानवरों को बरामद
कांड का उदभेदन व इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ दो के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम ने लूट का ट्रक व उसमें लदे जानवरों को बरामद कर लिया. वैसे भी इस कांड में संलिप्त सचिन दास नामक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. एसपी ने बताया कि गठित एसआइटी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी राजा बगीचा निवासी कमरउद्दीन अफरीदी के पुत्र शाहिद अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया है. वह पुलिस के डर से तमिलनाडु भाग गया था. उस पर नजर रखी जा रही थी.
तमिलनाडु से आते ही पुलिस ने रमेश चौक पर दबोचा
तमिलनाडु से औरंगाबाद आते ही पुलिस ने उसे रमेश चौक के समीप से दबोच लिया.पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. अंतत: उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि शाहिद अफरीदी के खिलाफ औरंगाबाद,गया,पटना व झारखंड के थाने में मामले दर्ज है. पटना रेल थाना में कांड संख्या 100/21, आर्मस एक्ट, रफीगंज थाना में कांड-108/18, गया जिले के डेल्हा थाने में कांड संख्या-183/20 और झारखंड के गिरीडीह नगर थाना में शराब तस्करी, व्यापार परिवहन के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पिछले चार वर्षों से संबंधित थाने की पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है