profilePicture

Aurangabad News : बाइक से पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेगी पुलिस, होली में हुड़दंग से बचे

Aurangabad News:रफीगंज थाना के सभागार में सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 13, 2025 9:35 PM
an image

रफीगंज.

रफीगंज थाना के सभागार में सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद एवं थानाध्यक्ष शंभू कुमार शामिल हुए. एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व वार्ड पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. साथ ही शांतिपूर्ण रूप से होली पर्व मनाने को कहा गया. किसी तरह का हुड़दंग न हो इस पर नजर रखे जाने की बात कही गयी है. मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बाइक से हर एक क्षेत्र में 24 घंटे भ्रमण किया जायेगा. दोनों समुदाय के लोगों होली पर्व को शांति व सद्भाव से मनाएं. मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव, मुखिया सेराज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि विनोद राठौड़, वार्ड पार्षद नुरुल होदा खान, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, गुलाम रशूल, उमेश रजक उर्फ जय हिंद, मदन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंत्री जी, वार्ड पार्षद टप्पू यादव, नगर पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, संजय गुप्ता उर्फ योगी, पूर्व मुखिया विनोद कुमार, मो मुजाहिर, माहिद, उप मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार यादव, फहद शाही पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबेर अंसारी, सरपंच दयानंद दांगी, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version