बांसडीह जंगल से सुरक्षा बलों ने प्रेशर आइइडी किया बरामद

Aurangabad News: कोबरा 205 बटालियन व मदनपुर थाने ने की संयुक्त कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:23 PM
an image

औरंगाबाद/मदनपुर.

कोबरा 205 बटालियन एवं मदनपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के नजदीक बांसडीह जंगल से तीन किलोग्राम का एक प्रेशर आइइडी बुधवार को बरामद किया गया है. वैसे बम निरोधक टीम द्वारा मौके पर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया. यह जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने दी है.

यह इलाका नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर और मुख्यालय भी हुआ करता था

नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में कोबरा 205 बटालियन के उप समादेष्टा धीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में सफलता मिली है. पुलिस बल द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. ज्ञात हो कि उक्त इलाका कभी नक्सली के बड़े लीडर संदीप यादव उर्फ बड़े साहब का बसेरा हुआ करता था. इसी जंगल से नक्सली गतिविधियों का संचालन किया जाता था. यह कहे कि यह इलाका नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर और मुख्यालय भी हुआ करता था. इसी जंगल में कोबरा 205 के अधिकारी विभोर सिंह को आइइडी बिस्फोट में दोनों पैर गंवानी पड़ी थी. उसके बाद इस इलाके को नक्सली से मुक्त करने के लिए एक कोबरा और दो सीआरपीएफ का कैंप खोला गया. इसके बाद लगातार सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा आइइडी, हथियार व कारतूस बरामद किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version