औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के कामा बिगहा मोड़ के समीप शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया. उत्पाद पुलिस के साथ मारपीट हुई. यही नहीं उत्पाद की गाड़ी को उपद्रवियों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल, पर्स, कागजात व ब्रेथ एनालाइजर मशीन को छिन लिया गया. हालांकि, घटना के दौरान घटनास्थल पर मौजूद पिता-पुत्र भी जख्मी हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोइरी बिगहा गांव निवासी सुशील कुमार रौशन व सुशील कुमार रौशन को पुत्र सागर राज शामिल है.अवर निरीक्षक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इधर, घटना से संबंधित प्राथमिकी सदर उत्पाद थाना के अवर निरीक्षक सकलदेव कुमार तांती ने नगर थाने में दर्ज करायी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मधनिषेध थाना से पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, शालू कुमारी, नवनीत पासवान, रमेश पासवान, रंजय कुमार के साथ वाहन से अवैध शराब की छापेमारी के लिए निकले हुए थे. सुबह 10:40 में गुप्त सूचना मिली कि एक चारपहिया वाहन एवं एक ऑटो से शराब बिक्री के लिए कामा बिगहा की ओर ले जाया जा रहा है. ग्यारह बजे नगर थाना अंतर्गत कामा बिगहा मोड़ के समीप टीम पहुंची तो छापेमारी दल के वाहन को देखकर बीच सड़क पर ही एक ऑटो लगाकर बाधा पहुंचाने की कोशिश की गयी. कुछ लोगों ने छापेमारी दल के साथ बहस की. हाथापाई भी शुरू कर दिया गया. हाथापाई के कारण सड़क पर भीड़ लग गयी, जिसके कारण उक्त सूचना वाली वाहन के पास जाना भी पुलिस पदाधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया. घटनास्थल पर उग्र लोगों ने शराब की वाहनों को भगाने में सहायता की. इसी क्रम में सड़क पर लगाये गये ऑटो चालक व घटनास्थल पर उपस्थित करीब 10 से 20 अज्ञात लोगों ने छापेमारी दल के साथ गाली-गलौज एवं हाथापाई की. हाथापाई के क्रम में ऑटो चालक के सिर पर ऑटो से ही चोट लगने से वह जख्मी हो गया. इसके बाद छापेमारी दल की स्कॉर्पियो वाहन के चालक रौशन कुमार के साथ मारपीट कर उसे बाहर खींचकर ले जाया गया और वाहन की चाबी जबरदस्ती छीन ली गयी. इसके बाद 500 मीटर आगे कोइरी बिगहा गांव की ओर गाड़ी को ले जाकर चालक रौशन कुमार के मोबाइल, पर्स, गाड़ी में रखे गये अन्य कागजात, ब्रेथ एनालाइजर मशीन एवं पांच टॉर्च लेकर उपद्रवी भाग गये. उपद्रवियों ने छापेमारी दल के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन के सभी शीशे तोड़ दिये गये. छापेमारी दल में शामिल महिला मधनिषेद सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. इसके बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी व नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मौके पर मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे. किसी तरह उपद्रवियों में से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में कोइरी बिगहा गांव के ही सुशील कुमार रौशन एवं सुशील कुमार रौशन के पुत्र सागर राज शामिल है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मधनिषेध उत्पाद टीम के साथ मारपीट व छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि छापेमारी करने गयी टीम पर हमला किया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है