17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : मद्य निषेध विभाग ने 289 दिन में की 18754 छापेमारी

Aurangabad News: 4422 लोग हुए गिरफ्तार, नौ लोगों को हुई सजा

औरंगाबाद कार्यालय. शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ औरंगाबाद मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इस वर्ष अब तक हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया और हजारों लीटर शराब जब्त किये गये. कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. शराब के निर्माण में होने वाले सामग्रियों को भी तहस-नहस किया गया है. प्रारंभ वर्ष के 289 दिन उत्पाद विभाग के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. एक जनवरी से 15 अक्तूबर तक हजारों जगहों पर छापेमारी हुई. यही कारण है कि शराब बंदी का औरंगाबाद में असर दिख रहा है. मद्य निषेध विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 289 दिन के दौरान 18754 छापेमारी की गयी. 1363 अभियोग (30ए) दर्ज की गयी. 4422 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 1387 धंधेबाज और 3035 शराबी शामिल हैं. 10732 लीटर सुषव, 71400 लीटर देशी शराब व 11458 लीटर विदेशी शराब यानी 93591 लीटर शराब जब्त की गयी. 21349 क्विंटल जावा महुआ, 3551 किलो फुल महुआ के साथ-साथ 57 किलो गांजा व 1517 किलो डोडा बरामद किया गया. शराब में वाहनों पर कार्रवाई की बात की जाये तो विभाग द्वारा 552 वाहन जब्त किये गये. इसमें 54 वाहनों की निलामी करायी गयी, जबकि 283 वाहन जुर्माना पर मुक्त किये गये. शराब पीने के मामले में चार और बेचने के मामले में पांच लोगों को न्यायालय द्वारा सजा सुनायी गयी.

कई शराब भट्ठियों का हुआ खुलासा, पकड़े गये धंधेबाज

मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से 15 अक्तूबर तक स्पिरिट से बनाये जा रहे विदेशी शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया. 31 जनवरी को जम्होर थाना क्षेत्र के कुड़हा बिगहा स्थित पइन किनारे बनी झोंपड़ी से शंकरपुर के शत्रुध्न कुमार एवं कुरम्हा बिगहा के आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया. 100 लीटर देशी शराब, 117 लीटर विदेशी शराब, 25 लीटर स्पिरिट के साथ-साथ 1900 पीस खाली पेट बोतल, पंचिंग मशीन, खाली गैलन, 2600 बोतल ढक्कन, 1908 पीस रैपर, 936 स्टीकर बरामद किया गया. सात फरवरी को रतनौर के समीप छापेमारी कर रंजीत कुमार को पकड़ा गया. 27 लीटर देशी शराब, 455 लीटर स्पिरिट, 3990 पीस ढक्कन, बोतल, 3500 पीस रैपर व पंचिंग मशीन बरामद किया गया. 19 मार्च को दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म शंकर बिगहा गांव के समीप 2.40 लीटर देशी, 4.49 लीटर विदेशी, 120 लीटर स्पिरिट, चार हजार पीस बोतल का ढक्कन, 25 पीस गत्ता, 416 पीस पेट बोतल व सील करने वाला मशीन पकड़ा गया. 19 मार्च को हाथीखाप बधार से राजेश कुमार, अजीत कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. 86 लीटर देशी, 35 लीटर स्पिरिट के साथ एक हजार पीस खाली बोतल व ढक्कन, 500 पीस रैपर, पैकिंग मशीन व हाइड्रोसेट मीटर बरामद किया गया. 10 मई को नगर थाना क्षेत्र के जसोइया ओली के समीप से राजकुमार सिंह, कुणाल कुमार, रूपेश सिंह, प्रिंस कुमार को पकड़ा गया. 170 लीटर विदेशी, 105 लीटर स्पिरिट, एक कार, एक स्काॅर्पियो, एक बाइक के साथ 948 पीस ढक्कन, पंचिंग मशीन, हाइड्रोमीटर, रैपर आदि बरामद किये गये. 12 मई को ओबरा के लखडिहरा के समीप कार्रवाई की गयी. संजय साह को गिरफ्तार किया गया. 102 लीटर विदेशी शराब और 85 लीटर स्पिरिट के साथ 1500 पीस बोतल का ढक्कन आदि बरामद किया गया. 13 मई को मुफस्सिल के बाला बिगहा गांव के समीप मुकेश कुमार को पकड़ा गया. 280 लीटर स्पिरिट एवं 600 पीस खाली बोतल बरामद किया गया. दो जून को ओबरा के मस्तलीचक गांव के समीप छापेमारी कर 20 लीटर स्पिरिट, 400 पेट बोतल खाली, 600 रैपर व एक हजार पीस ढक्कन बरामद किया गया. 11 जुलाई को श्रीकृष्ण नगर अहरी से शक्ति कुमार को 64.80 लीटर विदेशी शराब,पांच लीटर स्पिरिट एवं 280 पीस रैपर, 96 पीस खाली बोतल व पैकिंग मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया. 24 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के अदरी नदी के किनारे छापेमारी कर अजय पासवान, मुन्ना कुमार, छोटू कुमार, निरज कुमार, बब्लू सोनी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. 108 लीटर देशी शराब, 75 लीटर स्पिरिट, एक बाइक, 500 पीस खाली बोतल और 200 पीस रैपर बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि शराबबंदी को पूरी तरह लागू करने के लिए विभाग तत्परता से काम कर रहा है. औरंगाबाद जिले में कई जगहों पर शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई के लिए चेकपोस्ट बनाये गये है. गश्ती के माध्यम से नजर रखी जा रही है. मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण इलाकों के सड़कों पर भी मद्य निषेध पुलिस की नजर है. सख्ती के साथ कार्रवाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें