20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : जर्जर सड़क की हालात देखकर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

Aurangabad News: सुही ग्रामीण पथ से होकर अब पैदल गुजरने में यात्रियों को हो रही दिक्कत

कुटुंबा.

अंबा-नवीनगर मुख्य पथ में सूही मोड़ से सूही गांव जानेवाली पक्की सड़क बिल्कुल हीं जर्जर हो गयी है. फिलहाल उक्त मार्ग से होकर पैदल गुजरने में भी यात्रियों काफी दिक्कत हो रही है. इसके विरोध में गुरुवार को लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया़ गौरतलब है कि सड़क पर बिछाई गयी गिट्टियां उखड़-बिखर कर किनारे खेत के नीचे चली गयी है. सड़क का दोनों किनारा पूरी तरह से टूट गया है. यहां तक कि उक्त पथ के बीच में जहीं-तहीं खतरनाक गड्ढ़े उभर आये है. वर्तमान में सड़क की हर टर्निंग जानलेवा साबित हो रही है. आये दिन साइकिल व बाइक सवार सड़क से आवागमन करने के क्रम में अक्सर गिरते-पड़ते और दुर्घटनाग्रस्त होते नजर आते है. विकास के इस दौर में जर्जर सड़क को देखकर लोग मार्ग के अस्तित्व पर उंगलिया उठा रहे है. स्थानीय मुखिया मंजीत कुमार यादव, रामाश्रय सिंह, चंदन ठाकुर, मंटू पांडेय, श्यामलाल यादव, पुनित राम, श्रीनारायण मेहता, सूर्यपत्त सिंह, अजीत कुमार, विनय सिंह आदि ग्रामीण बताते हैं कि सड़क निर्माण के बाद मेंटेनेंस के नाम पर अब तक सिर्फ खाना पूर्ति की गयी है. वैसे पंचायत के मुखिया सड़क को सुदृढ कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं. इसके बावजूद कार्य एजेंसी अनदेखी कर रहा है. इधर एक-दो दिनों के अंदर सड़क पर डस्ट और घटिया क्वालिटी के मेटिरियल डालकर लिपा-पोती शुरू की गयी है. मुखिया ने बताया कि कंक्रीट में पीच के बजाय जली हुई मोबिल का प्रयोग किया जा रहा है. यहां तक कि सड़क को मरम्मत कराने से पहले धूल व कचरा की सफाई नहीं करायी गयी है. विदित हो कि ग्रामीणो ने कई बार ग्रामीण कार्य विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.इसके बावजूद भी संवेदक के कान तक जूं नहीं रेंग रहा है.

पांच वर्ष तक पथ के रखरखाव व मरम्मत का है प्रावधान

सूही गांव की सड़क ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल औरंगाबाद के देखरेख में एसआर योजना के तहत वर्ष 2020 में निमार्ण करायी गयी थी. उस समय सड़क के किनारे एक बोर्ड भी लगाया गया था, जिसपर डिफेक्टिव लेबिल्टी पीरियड पांच वर्ष तक निर्धारित किया गया है. पंसस गोपाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य दिग्विजय पासवान, पूर्व पंसस निकू देवी, सुदर्शन सिंह व अर्जुन पासवान, पंच मिथिलेश ठाकुर आदि ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान जर्जर सड़क को ओर आकृष्ट कराते हुए राजकीय प्रावधानों के अनुरूप उक्त पथ को मरम्मत कराने की मांग की है.

क्या बताते हैं एसडीओ

आरसीडी के एसडीओ सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि अंबा-नवीनगर रोड से सुही गांव तक जानेवाली संपर्क पथ का निरीक्षण कर अविलंब मेंटेनेंस करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. मेंटेनेंस के क्रम में कार्य एजेंसी को सारे मानको व नियमों को पूरा करना होगा. इसके बावजूद अगर कार्य एजेंसी द्वारा अनदेखी की जाती है तो कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें