ओबरा. शनिवार को प्रखंड परिसर में रबी महा अभियान का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. बीडीओ मो यूनुस सलीम, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार पासवान, उप परियोजना निदेशक औरंगाबाद शालिग्राम सिंह, वरीय वैज्ञानिक डॉ आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. अध्यक्षता एवं संचालन बीएओ राजेश कुमार रंजन ने की. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बीएओ ने मंच पर उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है. इसका पालन बेहतर ढंग से करें. लोगों को रबी महोत्सव के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कृषि आधारित योजनाओं को विस्तार से रखा गया. तिलहन फसल के बारे में बताया गया. राइ, मसूर, गेहूं, आलू सहित अन्य पर चर्चा हुई. वैज्ञानिक खेती करने पर जोर दिया गया. फसलों में लगने वाले रोग के निदान पर भी बातें रखी गयी. किसानों को कहा गया कि फसल कटने के बाद पराली नहीं जलाएं. इससे वातावरण में जहर घुलता है. साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है. किसान अपने खेत की समय पर जुताई कर फसल की बुवाई करें. निश्चित रूप से आपकी फसल दोगुनी होगी. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने किसानों को सम्मानित किया और कहा कि असल सम्मान पाने वाले किसान ही हैं. कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाएं किसानों के हित में है. चना, मसूर, सरसों, मटर आदि किसानों को ससमय उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान भी इसका अधिक से अधिक लाभ उठाये. कहां कि यदि किसानों को किसी तरह की परेशानी होती है, तो इसकी जानकारी त्वरित कार्यालय को दें. समस्याओं का समाधान होगा. पर्यवेक्षक, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार आदि तत्परता से काम कर रहे है. मौके पर आत्मा अध्यक्ष रामाधार मेहता, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जयंत कुमार, लेखपाल श्वेता सिंह, कृषि समन्वयक अमरेश कुमार, नागेंद्र कुमार, अमित कुमार, फूलन मिश्रा, कमल सिंह, सतीश कुमार, किसान सलाहकार अनु कूमारी, विद्यावती कुमारी, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, संतोष, महेंद्र, सुधांशु, आनंद, मुबारक आलम, कृष्ण मुरारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक रीमा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है