Aurangabad News : लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ें, निश्चित रूप मिलेगी सफलता : साहू

Aurangabad News: परीक्षा में स्टूडेंट के लिए हैंडराइटिंग रखता है खास मायने, सम्मान समारोह आयोजित कर सेंटअप बच्चो को दी गयी विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:57 PM
an image

कुटुंबा.

शिक्षा मानव जीवन का मूल मंत्र है. ये बातें पीएम श्री मध्य विद्यालय कुटुंबा के हेडमास्टर चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने कही. वे शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के राज विद्या कोचिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे अभी से हीं लक्ष्य निर्धारण कर पढ़े, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि मानवता को जिंदा रखने के आप सभी लग्न के साथ पढ़ें. शिक्षा मनुष्य के भविष्य को उज्ज्वल करता है. कार्यक्रम का उद्घाटन हेडमास्टर के साथ संस्था के डायरेक्टर धनेश कुमार व धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिक्षकों ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम बच्चों के छात्र जीवन का प्रथम सोपान है. यहीं से शिक्षा का क्षेत्र निर्धारण करने का अवसर प्राप्त होता है. डायरेक्टर ने कहा कि परीक्षा में बेहतर करने के लिए सारे परीक्षा के सारे मानकों को पूरा करना होगा. परीक्षा के दौरान हैंड राइटिंग खास मायने रखता है और समय का खास महत्व है. शिक्षको ने परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों को उत्तर देने और निश्चित समय पर परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश करने की सुझाव दिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. बच्चों ने गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी. इस दौरान परीक्षार्थियों के बीच क्विज कंटेस्ट कराया गया. प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार प्रथम, खुशबू द्वितीय, प्रिया तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह सोनू, नितेश, अभिषेक व जूली क्रमशः चौथें, पांचवे व छठे स्थान पर रहे. मौके पर शिक्षक पप्पू कुमार, सुनील कुमार, सत्यम कुमार, हैप्पी कुमार, अंशू कुमारी, प्रीति कुमारी, ममता कुमारी, रूबी कुमारी व सोनी कुमारी समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version