दाउदनगर.
थाना क्षेत्र के सिपहां लख के समीप लगभग चार वर्ष पहले हुई लूट के एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त उमेश यादव रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के यादव टोला का रहने वाला है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि 25 सितंबर 2020 को भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता निवासी सुनील कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें कहा गया था कि चार अपराधियों ने स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर उनके चालक के साथ मारपीट कर उन्हें और चालक को पिस्तौल का भय दिखाकर स्कॉर्पियो व मोबाइल फाेन सिपहां लख के पास लूट लिया था. इस संदर्भ में दाउदनगर थाने में कांड संख्या 303/20 दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा था. इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतमी निवासी रवि यादव, बडीहा निवासी मटुर नट उर्फ अरुण कुमार, काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया निवासी भोला यादव, कछवा थाना क्षेत्र के मंगराव निवासी विकास कुमार व नासरीगंज थाना क्षेत्र के यादव टोला निवासी उमेश यादव उर्फ उमेश कुमार के घरों में लगातार छापेमारी करने के उपरांत स्कॉर्पियो को नासरीगंज (रोहतास) लख के पास से लावारिस हालत में बरामद किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर रविवार को घटना के अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार विराजी, पीएसआइ अभिषेक कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है