Aurangabad News : सदर अस्पताल के कर्मचारी करेंगे कार्य का बहिष्कार
Aurangabad News: सिविल सर्जन से मिलकर दिलाया ध्यान, अस्पताल के नर्स के साथ मारपीट पर जताया आक्रोश, 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा, चिकित्सकीय व्यवस्था चरमराने की संभावना
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T00-46-03-1024x577.jpeg)
औरंगाबाद ग्रामीण.
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान सदर अस्पताल में नर्स के साथ हुई मारपीट और अस्पताल के इमरजेंसी में की गयी तोड़फोड़ से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. हर दूसरे-तीसरे दिन अस्पताल में हो रहे हंगामा की वजह से अस्पताल के कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. ज्ञात हो कि 11 फरवरी को सदर अस्पताल के नये भवन का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था. उसी वक्त दूसरे तरफ अस्पताल परिसर में कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया जा रहा था. हंगामे के दौरान महिला कर्मचारी (नर्स) मीरा कुमारी के साथ मारपीट हुई. इस घटना की सूचना पर अगले दिन यानी 12 फरवरी की सुबह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री कई अधिकारियों के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया और तीन दिनों के भीतर हंगामे व मारपीट से संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया. इधर, सदर अस्पताल के तमाम कर्मी घटना को लेकर आक्रोशित है. गुरुवार को सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए आर-पार की लड़ाई का एलान किया. कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा के साथ-साथ नर्स के साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार यानी 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी. अपनी मांगों को लेकर कर्मियों ने सदर अस्पताल के एनआरसी में पहले बैठक की और फिर सिविल सर्जन से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर 11 फरवरी की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सुरक्षा की मांग की. हालांकि, जानकारी मिली कि सिविल सर्जन द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. कर्मियों ने कहा कि सभी लोग अपनी हाजिरी बनाकर कार्य का बहिष्कार करेंगे और यह बहिष्कार तब तक रहेगा जब तक उनके लिए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं करायी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है