दाउदनगर. शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ने गयी पुलिस से उक्त व्यक्ति के परिजनों एवं अज्ञात लोगों द्वारा बलपूर्वक पुलिस से छुड़ाकर भगा दिया गया. इस दौरान पुलिस का टैब भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना गुरुवार की देर रात की है. वैसे यह घटना दाउदनगर शहर के वार्ड 25 बिगन बिगहा में हुई है. घटना के संबंध में दाउदनगर थाने के पीटीसी ब्रजभूषण प्रसाद ने उक्त व्यक्ति के छह परिजनों एवं छह-सात अज्ञात को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि डायल 112 को सूचना मिली कि बिगन बिगहा में सत्येंद्र यादव शराब पीकर हंगामा कर रहा है. पुलिस जब पहुंची तो वह गाली-गलौज कर रहा था और नशे में था, इसलिए उसे पकड़ कर थाना चलने के लिए कहा गया. इस दौरान उसके परिजन और छह-सात अज्ञात लोग आकर सत्येंद्र यादव को बलपूर्वक छुड़ाकर भगा दिया. पुलिसकर्मी के साथ हाथा-पाई एवं अभद्रता की गयी. इसी क्रम में विभाग द्वारा निर्गत सैमसंग का टैब क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना का कुछ वीडियो ग्राफी भी मोबाइल एवं टैब से किया गया है. पुलिस पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है