Aurangabad News : अगलगी में देव में दुकान, तो ओबरा में जला खलिहान

Aurangabad News: दोनों जगहों पर लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:54 PM

ओबरा/देव.

औरंगाबाद जिले के देव और ओबरा में हुई अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ओबरा के हेमजा गांव स्थित खलिहान में आग लगी, जिससे किसान को नुकसान हुआ तो देव के सुदी बिगहा में आग से घर का सारा सामान जल गया. पहली घटना देव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 सुदी बिगहा की है. यहां जयराम सिंह नामक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गयी. कुछ ही क्षण में आग की लपटे तेज हो गयी. घर में रहे परिवार के सभी सदस्यों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचायी. घर का सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों ने तत्परता के साथ सहयोग करते हुए आग पर काबू पाया. वैसे घटना के दौरान उक्त इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों की माने तो अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता, तो दूसरे घर भी आग की चपेट में आ जाते. पीड़ित जयराम सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी उसे जानकारी नहीं है. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इधर, ओबरा थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में मंगलवार की रात करीब 11 बजे खलिहान में आग लग गयी. 15 बीघा धान का पुआल जलकर राख हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमजा निवासी निवासी रामदेव सिंह के खलिहान में रखे पुआल में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाये जाने की चर्चा है. वैसे अगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि आग की लपटे ऊंची होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों की सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पायी. प्रकाश कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि ग्रामीणों व प्रशासन के सहयोग से घटना पर काबू पाया गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना के संदर्भ में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version