Aurangabad News : सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को मिला ग्रेड बी

Aurangabad News:यह मान्यता संस्थान के शिक्षा के स्तर, शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रबंधन में उत्कृष्टता को दर्शाता है

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:28 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) द्वारा महत्वपूर्ण ‘बी’ ग्रेड और 2.13 सीजीपीए प्रदान किया गया है. यह मान्यता संस्थान के शिक्षा के स्तर, शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रबंधन में उत्कृष्टता को दर्शाता है. संस्थान के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि पहली ही बार में ग्रेड ””””बी”””” प्राप्त कर लिया. बताया गया कि नैक टीम ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों और सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया था, जिसमें पाठ्यक्रम, शोध, शिक्षण प्रणाली और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया. 2.13 सीजीपीए के साथ यह ग्रेड इंस्टीट्यूट की शैक्षणिक उपलब्धियों और उसके निरंतर सुधार के प्रयासों का प्रमाण है. नैक टीम द्वारा संस्थान के पाठ्यचर्या संबंधी पहलू में 2.2, शिक्षण-अधिगम और मूल्यांकन में 65, अनुसंधान, नवाचार और विस्तार में 1.23 , बुनियादी ढांचा और शिक्षण संसाधन में 2.9, छात्र सहायता और प्रगति में 1.07, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन में 1.42 और संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम अभ्यास में 2.6 अंक दिया गया. नैक टीम ने संस्थान को कैटेरिया-वन में बी, कैटेरिया- दो में बी प्लस, कैटेरिया-4 में बी प्लस-प्लस, कैटेरिया-सात में बी प्लस तक की ग्रेडिंग दी है.संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने संस्थान के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने फैकल्टी सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को मील का पत्थर मानते हैं और भविष्य में और अधिक सुधार की दिशा में प्रयास करते रहेंगे. संस्थान का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विकास के अधिक अवसर प्रदान करना है. इस अवसर पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सचिव द्वारा कहा गया कि यह मान्यता शैक्षिक और व्यावसायिक भविष्य के लिए नए अवसर लेकर आएगी. आगामी पांच वर्ष बाद ए प्लस-प्लस लेकर आयेंगे. मौके पर प्राध्यापक कुंदन कुमार, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंशुल कुमारी, शंभू कुमार, विक्रम कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार सिंह, विशाल सिंह चौहान, सत्यम कुमार, सूरज कुमार, धीरज कुमार, शिव प्रसाद, निखिल, नीतीश, आदर्श, आलोक कुमार, मॉइजराजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version