औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले के अति नक्सलग्रस्त मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में स्थित पचरूखिया के जंगल में पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों को विस्फोट कर उड़ाने की मंशा को समय रहते ध्वस्त कर दिया गया. सीआरपीएफ और औरंगाबाद की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन-तीन किलो का छह प्रेशर आइइडी बरामद किया है. छापेमारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने मीडिया से साझा की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त ऑपरेशन में छह प्रेशर आइइडी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर एसडीपीओ सदर दो और केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के सहायक समादेष्ठा उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया के पहाड़ी व जंगली इलाके के कुछ प्वाइंट को चिह्नित कर छापेमारी की गयी. 18 सितंबर को पचरूखिया एफओबी क्षेत्र में छह विभिन्न जगहों से तीन-तीन किलो का छह प्रेशर आइइडी बरामद किया गया और उसे यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया. इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में मदनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय पासवान शामिल थे. ज्ञात हो कि पचरूखिया के जंगल से लगातार विस्फोटक मिल रहे हैं. इसी माह दो प्रेशर आइइडी बरामद किया गया था. वैसे पिछले एक वर्ष की बात करें तो दो दर्जन के करीब आइइडी बरामद कर विस्फोट किये जा चुके है. लगातार मिल रहे आइइडी से नक्सल गतिविधियों को बल मिल रहा है. भले ही राज्य के आलाधिकारी व नेता यह मान चुके है कि नक्सल समस्या खत्म हो गया है, लेकिन जिस तरह से आइइडी मिल रहे है. उससे यह कहने में कोई संकोच नहीं होगा कि अभी भी नक्सली अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है