Aurangabad News : घर बनाने का विरोध करने पर बेटे ने मां की पीट-पीटकर कर दी हत्या
Aurangabad News: पिता गंभीर रूप से जख्मी हुआ है
औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के इटवा गांव में माता-पिता के जमीन पर बड़े बेटा द्वारा जबरदस्ती मकान बनाने पर जब माता-पिता ने विरोध किया तो बेटे द्वारा लाठी-डंडे व लात घूसों से पीट-पीटकर 65 वर्षीय मां की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पिता गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी नरेश साव की पत्नी लहासो देवी के रूप में हुई है. वहीं जख्मी पति नरेश साव का इलाज किया गया. शनिवार के देर शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बेटे प्रदीप साव व संदीप साव है. इन्होंने दोनों बेटों को मकान बनाने के लिए चार-चार डिसमिल जमीन का बंटवारा कर दिया और खुद चार डिसमिल रखा. जब बेटों ने दोनों का सहारा नही बना तो दोनों गांव से बाहर झोपड़ी बनाकर रहा करते थे. शनिवार को बड़ा बेटा प्रदीप द्वारा अपने चार डिसमिल जमीन पर मकान बनाने के बाद माता-पिता के हिस्से वाली जमीन पर जबरदस्ती मकान बनाया जा रहा था. मकान बनाने के दौरान दोनों पति-पत्नी मना करने गए. इसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में बड़ा बेटा प्रदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर लाठी-डंडे व लात-घूसों से दोनों की जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर तड़प-तड़पकर मां लहासो देवी की मौत हो गई. वहीं पिता नरेश साव जख्मी हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना टंडवा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर टंडवा थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई.इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि महिला की हत्या मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें बड़ा बेटा प्रदीप समेत पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है