Aurangabad News : देवी जागरण में भक्ति गीत पर झूम उठे दर्शक
Aurangabad News: दानिका संगीत महाविद्यालय के कलाकारों के देवी गीत बारहमासा सबको भाया
कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घेउरा पंचायत के सिमरा गांव में शारदीय नवरात्रि दुर्गापूजा पर सोमवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख धर्मेंद्र कुमार के साथ बीडीओ मनोज कुमार, जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध कुमार सिंह, हम के राष्ट्रीय सचिव सुनील चौबे, हम के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जीतेंद्र पासवान, अशोक पांडेय व अजय राम ने संयुक्त से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने आपसी प्रेम सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया. कहा कि टूट रहे समाज पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए लोक परंपरा को जीवंत रखने की जरूरत है. इसके पहले आचार्य रूपेश शास्त्री व पैक्स अध्यक्ष ने मंच पर मां दुर्गा के आह्वन, पूजन व आरती के साथ मंच का उद्घाटन किया. आयोजित ””””देवी जागरण”””” में संगीत जगत के उभरते दर्जनों कलाकारों ने पूरी रात भक्ति गीत संगीत की प्रस्तुति दी.गायक पवन बाबू के भक्ति गीत ””””लाले रंग चूड़िया बा लाले रंग सेनुरावा, हो कि लाले रंगवा न, मईया के तन पर चुनरिया हो कि लाले रंगवा न”””” से जागरण की शुरूआत हुई. इसके बाद देवी गीत की धूम रही. दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद के निदेशक डॉ रविन्द्र कुमार अपने दर्जनों नवोदित गायक कलाकार के साथ देवी जागरण कार्यक्रम में पहुंचे. जिले के कलाकार शशि कुमारी ने गायक -गायिकाओं के हौसले को बढाया. गायिका अंजलि सिंह ने देवी जागरण की शुरूआत में हीं गीत-””””धोवत धोवत तोहरी मंदिरिया, हथवा खियाईल हो”””” की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का भाव विभोर कर दिया. गायक सिंटू बिहारी ने कई देवी गीत की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. उभरती गायिका शोभा श्रेया ने अपनी गीत से महिलाओं के बीच पहुंच कर उन्हें थिरकने के लिए उत्साहित किया. गायक रोहित बिहारी की प्रस्तुति तथा सिंटू व शोभा श्रेया की युगलबंदी के साथ हीं देवी जागरण कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सजाने -संवारने में समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह गुड्डू सिंह, गोलू कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, ज्वाला सिंह, जिंदल सिंह, ऋषभ कुमार, आयुष कुमार, सुधांशु सिंह, सुरेंद्र यादव, अमन सिंह, निखिल सिंह, आयुष, ऋषभ, जिंदल, ऋषि, गोल्डन, चंदन, मुकेश, इंद्रजीत, नागेंद्र, दीपनाथ, ललन यादव समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर पुलिस पदाधिकारी जयराम शर्मा, अजय तिवारी और रवि कुमार आदि दर्जनों लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है