Aurangabad News : शुभ तिलक का स्टीकर लगा ढोया जा रहा था स्पिरिट

Aurangabad News: तरारी पुल से नासरीगंज जाने वाली रास्ते में उक्त लग्जरी वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:32 PM
an image

दाउदनगर.

बिहार में शराबबंदी लागू होने का धंधेबाजों को कोई मलाल नहीं है. तरह-तरह के तरकीब अपना कर शराब का धंधा कर रहे है. इसके बाद भी पुलिस शराब धंधेबाजों के नये तरकीब को विफल कर उनके अरमान ध्वस्त कर दे रही है. शादी-विवाह का मौसम होने का फायदा उठाना धंधेबाजों को महंगा पड़ा. शराब लदी उनकी वाहन जब्त कर ली गयी. इस बार भी धंधेबाजों ने नये तरकीब अपनाया. लक्जरी वाहन पर शुभ तिलक का पोस्टर चिपकाकर धंधेबाज शराब की खेप पहुंचाने में लगे थे. स्टीकर चिपकाने के पीछे उद्देश्य यह था कि पुलिस यह समझे कि वाहन तिलक समारोह में शामिल होने जा रही है. हालांकि, उनके इरादे विफल हो गये. तरारी पुल से नासरीगंज जाने वाली रास्ते में उक्त लग्जरी वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि, धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. वाहन की तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में स्पिरिट और देसी मसालेदार शराब जब्त किया गया. वैसे उक्त वाहन से पुलिस ने 720 लीटर स्पिरिट और 450 लीटर देसी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी टीम में एएलटीएफ प्रभारी सह एएसआई गोपाल प्रसाद सिंह, एएसआई भूपेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. बताया गया कि 18 गैलन स्पिरिट और और 50 कार्टन शराब जब्त किया गया है. एक अनुमान के अनुसार जब्त शराब व स्पिरिट की कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपये आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

देवकुंड थाना क्षेत्र के नेमन बिगहा गांव निवासी शिवशंकर बिंद को पुलिस ने 5.2 लीटर महुआ चुलाई देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि शिवशंकर बिंद की उम्र करीब 58 वर्ष है और वह रामदेव बिंद का पुत्र है. शिवशंकर बिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version