Aurangabad News : गांव में मनरेगा के तहत बनेगा खेल मैदान

Aurangabad News: पंचायत में ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों को करें जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:19 PM
an image

औरंगाबाद शहर. जिले के ग्रामीण इलाके में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. जिलाधिकारी द्वारा इसे प्राथमिकता देते हुए योजना का क्रियान्वयन करने पर जोर दिया जा रहा है. मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय के सभा कक्ष में ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की. सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना के तहत निर्माण होने वाले खेल मैदान की समीक्षा की गयी. उन्होंने प्रखंडवार खेल मैदान निर्माण में अभी तक किये गये कार्यों की प्रगति एवं योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खेल मैदान का निर्माण निर्धारित प्राक्कलन के अनुरूप एवं समय अवधि के अंदर होना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह सरकार का बहुत ही जनउपयोगी एवं महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसमें आम जनता की सीधी भागीदारी होगी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि को उक्त योजना के बारे में जागरूक करें. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी. उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में लक्ष्य के विरुद्ध सभी लाभुकों को आवास योजना स्वीकृत कर उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पिछले वित्तीय वर्ष का लगभग सभी आवास निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना में अधिकांश आवास निर्माण पूर्ण कर लिए गए हैं एवं शेष बचे आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें एवं सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करना सुनिश्चित कराया जाए. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए अनुपम कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version