Aurangabad News : चोरी ट्रैक्टर चार घंटे में घेउरा से बरामद

Aurangabad News: तीन चक्का पर ही ट्रैक्टर लेकर एनएच 139 से भागा जा रहा था चोर

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:19 PM
an image

कुटुंबा/मदनपुर. रिसियप थाने की पुलिस ने रविवार की रात में चोरी एक ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. पुलिस ने ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चोर को भी दबोच लिया है. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने एनएच 139 पर घेउरा गांव के समीप की है. पकड़ा गया चोर संपत कुमार रफीगंज थाना क्षेत्र के एकौनी रेंगनिया गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पकड़ा गया ट्रैक्टर चालक चोरी की घटना काे अंजाम देकर औरंगाबाद से अंबा की ओर जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस उक्त पथ पर सादे लिबास में सक्रिय हो गयी. इधर, पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गयी. इसी क्रम में घेउरा गांव के समीप तीन चक्के पर जा रहा एक ट्रैक्टर दिखा. वाहन के अनियंत्रित रफ्तार देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ. पेट्रोलिंग टीम में शामिल जवानों के सहयोग से पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर व चालक को कब्जे कर थाने लाये. हालांकि घटना की रेकी कर रहे दो बाइक सवार चोर सड़क पर पुलिस होने का भनक लगते ही फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की बरामद ट्रैक्टर मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह की है. आधी रात को चोरों ने उक्त गांव में ट्रैक्टर चोरी किया था. वाहन मालिक के आवेदन पर मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ऐसे में बरामद ट्रैक्टर व गिरफ्तार चोर को उक्त थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गौरतलब है कि रिसियप थाने की पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

क्या है पूरा मामला

मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू ने खेत की जुताई कराकर पैक्स गोदाम के समीप ट्रैक्टर खड़ा कर दिये थे. आधी रात में चोरों ने वहां से फार लगे ट्रैक्टर को गायब कर दिया. हालांकि, आगे ले जाकर ट्रैक्टर से फार खोलकर अलग कर दिया. उक्त ट्रैक्टर में तीन चक्का ही लगा था. आगे का एक चक्का पंचर बनवाने के लिए खोलकर रखा हुआ था. ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि करीब दो घंटे के बाद उनके स्वजनों को ट्रैक्टर चोरी की घटना की भनक लग गयी. आनन-फानन में उन्होंने अपने सगे-साथियों को वाट्सएप ग्रुप पर ट्रैक्टर चोरी होने के बारे में शेयर कर बाइक से खोजने लगे. इधर, उसी गांव का एक व्यक्ति मनीष अंबा में रह रहा था, उसने भी पुलिस को सहयोग करने के लिए बाइक से निकल गया और उसने ट्रैक्टर लेकर भागते देखा. उसने ट्रैक्टर रुकवा कर पुलिस को सूचना दी. चोर उसके साथ मारपीट करने को तैयार हो गया था, हालांकि संयोग सही था कि रिसियप पुलिस की सक्रियता से चोरी की ट्रैक्टर बरामद कर ली गयी. अगर थोड़ी देर और हो जाती तो ट्रैक्टर का एक भी पार्ट-पूर्जा सही सलामत नहीं बरामद होता.

क्या बताते हैं अफसर

मदनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी मामले में राजीव सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. रिसियप पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन चोर गिरोह के उद्भेदन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version