Aurangabad News : अचानक चलती बाइक में लगी आग
Aurangabad News: शोरूम से सर्विसिंग कराकर घर लौटते समय हुआ हादसा, मौके पर अफरा-तफरी
औरंगाबाद ग्रामीण.
रफीगंज-गोह मुख्य पथ में गोह थाना क्षेत्र के करमा हाइ स्कूल के समीप चलती बाइक में अचानक आग लग गयी, जिससे धू-धूकर बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गयी. घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. जानकारी मिली की रफीगंज स्थित शोरूम से बाइक सर्विसिंग करा कर घर लौटने के वक्त यह घटना हुई है. चंदौल गांव निवासी मुन्नी लाल यादव ने बताया कि उनका पुत्र संतोष कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर रफीगंज बाजार जा रहा था. इसी दौरान करमा हाई स्कूल के समीप बाइक में अचानक आग लग गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई साधन न होने के कारण आग बुझाने में असफल रहे. इधर घटना की सूचना डायल 112 को दी गयी. सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी, आग की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह जल गयी. अचानक बाइक में आग लगने से आसपास के मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. मुन्नी लाल यादव ने बताया कि उनका बेटा मंतोष कुमार बाइक की सर्विसिंग कराने रफीगंज स्थित शोरूम में गया था. सर्विसिंग कराने के बाद घर लौट गया. कुछ देर बाद पुनः किसी काम से वह रफीगंज बाजार गया. लौटने के दौरान यह घटना हुई. हालांकि बाइक में आग कैसे लगी, इसका पता अब तक नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है की बाइक की टंकी में लीकेज होने के कारण अगलगी की घटना हुई है. बाइक सवार मंतोष को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल वह सुरक्षित है. इधर, मंतोष ने बताया कि चलती बाइक में जैसे ही आग लगने का अनुमान हुआ वैसे ही बाइक से कूद गया, जिससे वह बाल-बाल बच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है