नवीनगर.
नवीनगर प्रखंड की टंडवा पंचायत के पछेयारी बेनी गांव में मुखिया रामप्रसाद राम के घर झारखंड के निगरानी की टीम ने छापेमारी की. जानकारी मिली कि रामप्रसाद राम के बेटा राजेश राम रांची के नामकुम अंचल में सीआइ के पद पर कार्यरत हैं. निगरानी की टीम ने राजेश के रांची स्थित फ्लैट, नामकुम सीओ के आवास और टंडवा के बेनी गांव में एक साथ छापेमारी की. बेनी गांव में बुधवार की सुबह निगरानी की टीम पहुंची और सात बजे से साढ़े 11 बजे तक मुखिया के आवास की तलाशी ली. निगरानी की टीम में शामिल मजिस्ट्रेट पंकज सहाय, सुनील कुमार, सुदर्शन कुमार आदि पदाधिकारियों ने छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार किया. वैसे मुखिया के घर में जमीन के कागजात सहित अन्य सामानों की तलाशी ली गयी. मुखिया व उनकी पत्नी से भी पूछताछ की गयी. मुखिया द्वारा बताया गया कि किस मामले में उनके घर छापेमारी हुई यह उन्हें पता नहीं है. घर में साढ़े चार घंटे तक आठ सदस्यीय टीम ने एक-एक सामग्रियों को टटोला. अटैची, बक्सा, कूलर, पंखा सहित जमीन के कागजातों की पड़ताल करते हुए पूछताछ की. इधर, जानकारी मिली कि बहुत से कागजातों व कुछ अन्य सामानों को निगरानी की टीम द्वारा जब्त किया गया है. 20 से 25 की संख्या में टीम के सदस्य बेनी गांव पहुंचे थे. मुखिया के घर को चारों तरफ से घेरकर टीम के कुछ सदस्य अंदर घुसे और पड़ताल शुरू कर दी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से टंडवा थाना की पुलिस भी मौजूद थी. आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों को भटकने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है