Aurangabad News : जगदीशपुर गांव में युवक की संदिग्ध मौत
Aurangabad News:पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, मामला संदेह के घेरे में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
औरंगाबाद ग्रामीण.
जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान रोहतास जिले के रामडीहा गांव निवासी अवधेश प्रसाद के पुत्र राजू रंजन सिंह के रूप में हुई है. वैसे घटना को लेकर कई तरह का मामला सामने आया है. जगदीशपुर गांव में मृतक युवक का ननिहाल था. पालन पोषण भी इसका ननिहाल में ही हुआ था. वैसे मृतक की पत्नी सोनी देवी का आरोप है कि उसके ननिहाल के लोगों ने ही शराब पिलाकर हत्या की है. लेकिन उसके ननिहाल के लोगों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने पैतृक गांव रामडीहा से जमीन बंटवारे को लेकर जगदीशपुर गांव आया था. रविवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोया था. सोमवार की अहले सुबह उसकी पत्नी कमरे से उठी और किसी काम से बाहर चली गयी. जानकारी यह भी मिली है कि इस दौरान उसकी पत्नी ने दरवाजे का कुंडी लगा दिया था. जब कुछ देर बाद उसकी पत्नी सोनी बाहर से घर लौटी तो देखा कि कुंडी खुला हुआ है, लेकिन उसने कुछ ध्यान नहीं दिया. आधा घंटे बाद जब वह कमरे में गयी, तो पति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा. उठाने पर उसका पति नहीं उठा तो उसे शक हुआ. शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी. सूचना पर कुछ लोगों के भीड़ जुट गई. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे मृत बताया. मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी चीत्कार उठी. इसके बाद परिजन युवक को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वैसे युवक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है. वैसे मामला जो हो संदेह के घेरे में हैं. इधर, घटना की सूचना पर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ सोनू सिंह अपनी टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने बताया कि घटना काफी दुखद है. युवक की मौत को लेकर कई तरह की बात सामने आई है. मामला जो हो जिला प्रशासन निष्पक्षता से मामले की जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई करे. इधर, घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. जम्होर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है