Aurangabad News : नघारा में विवाहिता की संदिग्ध मौत

Aurangabad News : मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:34 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतका की पहचान रोहित कुमार साव की पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जाती है. वैसे मृतका का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हैं. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे रेणु के मौसा व रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन निवासी दीपक गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2024 में 18 अप्रैल को ससुराल वालों की सारी डिमांड पूरी करते हुए रेणु की शादी रोहित से की गयी थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. दो दिन पहले रेणु ने अपने पिता अंतू साव को फोन पर सूचना दी कि उसका पति रोहित सोने की चेन की मांग कर रहा है. हत्या करने की धमकी भी दी जा रही है. अचानक गुरुवार की सुबह गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए ससुरालवालों में उसे फंदे से लटका दिया. हत्या के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मायके वाले व मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इधर, घटना की खबर सुनते ही मायके वाले रेनू के ससुराल पहुंचे तो देखा कि घर के बरामदे में हत्या कर चौकी पर उसका शव रखा हुआ है और ससुराल के सभी लोग फरार हैं. मुफस्सिल थाना की पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.मायके वालों ने स्थानीय पुलिस से ससुरालवालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आरोपितों से बातचीत की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नघारा गांव में एक नवविवाहिता की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थित स्पष्ट होगी कि हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version