Aurangabad News : टेलर ने बस में मारी टक्कर, साली की मौत

Aurangabad News : आक्रोशितों ने लगभग आठ घंटे तक एनएच-139 जामकर किया प्रदर्शन, टेलर चालक को पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:22 PM

अंबा.

तेज रफ्तार टेलर ने सड़क किनारे खड़ी एक बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में साली की मौत हो गयी. जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बिहार-झारखंड बॉर्डर एरिया संडा स्थित रजवार बिगहा के समीप एनएच 139 पर सोमवार की अहले सुबह में हुई. घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और एनएच को जाम कर दिया. वहीं, पकड़े गये टेलर के चालक की पिटाई कर दी. मृतका सुमन कुमारी (15 वर्ष) डिहरी टोले रजवार बिगहा गांव निवासी सुरेश रजवार की बेटी थी. जो अपने परिजनों के साथ बस में धान लोड कर रही थी. वहीं मृतका के जीजा प्रदीप रजवार पलामू जिले के हुसैनाबाद थानाक्षेत्र के सिमरसोत गांव के रहने वाले है. घटना में उसकी पत्नी रेणु देवी को भी चोटें आयी है. दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने टेलर के चालक को पकड़ लिया तथा जमकर उसकी पिटाई कर दी जिससे टेलर चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल प्रदीप व टेलर चालक को इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले गयी. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घना कोहरा के कारण टेलर चालक को सड़क किनारे खड़ी बस दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण दुर्घटना हुई.

पत्नी के साथ ससुराल आया था प्रदीप

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप अपनी पत्नी रेणु के साथ ससुराल जाकर महिनों से धान काटने का काम किया है. धान कटनी समाप्त होने के बाद मजदूरी में मिले धान घर ले जाने के लिए सोमवार की अहले सुबह जपला जाने वाली बस में वह धान की बोरी लोड कर रहा था. उसकी पत्नी रेणु व साली सुमन उसका सहयोग कर रही थी. इस दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेलर ने बस में टक्कर मार दी. रेणू किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी, जबकि उसका पति प्रदीप व बहन सुमन इसकी चपेट में आ गये. टेलर की चपेट में आने के कारण किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रदीप का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

जाम लगने से आठ घंटे तक एनएच बाधित रहा आवागमनदुर्घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों ने एनएच 139 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा टेलर चालक को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने तथा मुआवजा की मांग को लेकर अड़े थे. सूचना मिलने पर सीओ चंद्र प्रकाश, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, रिसियप थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मुखिया गुलाम सरवर, प्राचार्य प्रो दिनेश कुमार सिंह, रामानुज सिंह गुड्डू, धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण उनकी एक भी सुनने को तैयार न थे. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर तथा अगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया. काफी मान मनौव्वल के बाद मृतक के परिजन दोपहर में करीब एक बजे जाम हटाने को तैयार हुए. सुबह पांच से लगभग दोपहर एक तक सड़क जाम रहा. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की छह किलोमीटर तक लंबी कतार लग गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव हटाने के बाद जाम हटाकर आवागमन शुरू कराया गया. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version