Aurangabad News : हसपुरा में अज्ञात वाहन ने किशोर को रौंदा, मौत

Aurangabad News: घटना के बाद कनाप रोड मुहल्ले में मातम का माहौल, घर में कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:36 PM
an image

हसपुरा.

हसपुरा-मेहंदिया रोड में हसपुरा थाना क्षेत्र के जलपुरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किशोर को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान हसपुरा बाजार के कनाप रोड मुहल्ला निवासी राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान के 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की मध्य रात की बतायी जाती है. जलपुरा मोड़ के समीप सड़क के किनारे कुछ लोगों ने बाइक के साथ एक किशोर को पड़ा हुआ देखा. सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची और उसे उठाकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचायी. हालांकि डॉक्टरों ने किशोर का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. बदहवास परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही चीत्कार उठे. पता चला कि रविवार की रात लगभग नौ बजे शुभम खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था. उसी वक्त उसके मोबाइल पर एक कॉल आया तो वह घर से बाहर निकल गया. परिजनों को लगा की बाहर से घूमकर घर में सो रहा है. उसके सभी परिवार के सदस्य भी सो गए. लगभग 12 बजे हसपुरा पुलिस घर ढूढ़ती हुई पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन सोंच में पड़ गये कि जो लड़का घर मे सो रहा था वह अचानक सउ़क पर कैसे पहुंच गया. परिजनों ने बताया की पुलिस सड़क किनारे गिरी बाइक के नंबर से बाइक के ऑनर का मोबाइल नंबर निकाल कर पहुंची. वैसे पहरपुरा गांव निवासी नवीन कुमार ने बताया की बाईक के साथ सड़क किनारे गिरे किशोर का नाम शुभम है और वह हसपुरा बाजार के कनाप रोड मुहल्ला का रहने वाला है. उसी के आधार पर पुलिस घर तक पहुंची. बड़ी बात यह है कि किशोर के पास बाईक कैसे पहुंची और वह कहां जा रहा था. इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है. थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. इधर, जानकारी मिली कि मृतक शुभम के पिता गेट-ग्रिल बनाने का वर्कशॉप चलाते हैं. वैसे राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान मुल रूप से दाउदनगर थाना क्षेत्र के डिहरा लख के समीप लाला बिगहा का रहने वाला था. हसपुरा बाजार के कनाप रोड मुहल्ला में परिजन घर बनाकर रह रहे है. शुभम की मौत के बाद मां नीतू कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version