Aurangabad News : बेला गांव में डायरिया से किशोरी की मौत

Aurangabad News:डायरिया बेला गांव के दो दर्जन से अधिक लोग बीमार

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:30 PM

औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के सलैया पंचायत के बेला गांव में डायरिया ने कोहराम मचा दिया. दो दर्जन से अधिक लोग कै-दस्त का शिकार हो गये. एक किशोरी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान शिवनाथ चौधरी की 15 वर्षीय बेटी स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है. जो बीमार हैं उनमें सुरेश पासवान की 75 वर्षीय पत्नी पतिया देवी, हलखोरी रिकियासन की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, 75 वर्षीय सत्येंद्र पासवान, परीखा यादव के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, 10 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी, सत्येंद्र यादव की 22 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी, जितेंद्र पासवान की 16 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी, 12 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी, मोहन ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, सुरेंद्र यादव की दो वर्षीय पुत्री रिया कुमारी, मुनरिक रिकियासन के 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, रामाश्रय रिकियासन की 35 वर्षीय पत्नी बिंदा देवी 18 वर्षीय पुत्री रिंकू कुमारी, दीपक यादव के पांच वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार, गौतम ठाकुर के तीन वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, प्रवीण यादव की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी, राजकुमार पासवान की चार वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी, जितेंदर रविदास के पांच वर्षीय पुत्र अंशु कुमार, बल्केश्वर यादव के 40 वर्षीय पुत्र रंजय कुमार, 70 वर्षीय महेश यादव आदि शामिल है. डायरिया की सूचना पर डॉ आयुष्मान के नेतृत्व में टीम बेला गांव पहुंची और लोगों को जागरूक की. पीड़ितों को आवश्यक दवाइयां दी गयी. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. ग्रामीणों की माने तो दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. डॉ आयुष्मान ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर उनपर निगरानी रख रहे है.इधर सदर अस्पताल में किशोरी की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल हो गया.दो घंटे तक परिजन चीत्कारते रहे. खासकर मृतका की मां की हालत बेहद गंभीर थी. बेटी की मौत के बाद वह कभी बेहोश हो जा रही थी तो कभी पागलों की तरह चिल्ला रही थी. मदनपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयुष रंजन उर्फ रिशु सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, समाजसेवी रंजीत मेहता आदि पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. व्यापार मंडल अध्यक्ष ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन से गांव में व्यवस्था बेहतर करने की मांग की है. वैसे उन्होंने सिविल सर्जन को भी फोन कर मामले की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version