Aurangabad News : महापुरुषों के सम्मान के लिए विरासत बचाओ संघर्ष परिषद संघर्ष करेगा तेज

Aurangabad News: महापुरुषों का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त, धूल फांक रही महापुरुषों की प्रतिमाएं

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:22 PM

औरंगाबाद नगर.

विरासत बचाओ संघर्ष परिषद के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन शहर से सटे संगम रिसोर्ट में आयोजित की गयी. परिषद के संरक्षक ओबरा विधायक ऋषि यादव ने कहा कि आज देश अपने पूर्वजों की वजह से ही सुरक्षित है. पूर्वजों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए. चाहे दाउदनगर प्रखंड के महावर में हुई रामविलास पासवान की मूर्ति टूटने की घटना हो या फिर दानी बिगहा से पूर्व मंत्री रामविलास सिंह यादव की प्रतिमा हटाने का मामला हो इस तरह की घटनाएं समाज में नहीं होनी चाहिए. जिला प्रशासन को चाहिए कि तत्काल इस मूर्ति का पुनर्स्थापना करे. हमें आंदोलन करने को विवश न करे. परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा कि आज जिले में अधिकांश सार्वजनिक स्थलों पर एक या दो परिवारों के महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हुई है. शहर में लगी कुछ महापुरुषों की प्रतिमाएं अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं जिसमें किसी ने देश सेवा में दी जान, तो किसी ने विश्व मंच पर भारत का परचम लहराया, आज जिला प्रशासन की रखरखाव के अभाव में सरदार वल्लभ भाई पटेल और शहीद जगपति की प्रतिमाएं धूल फांक रही है. महान स्वतंत्रता सेनानी कुमार बद्री नारायण सिंह का आज तक एक भी प्रतिमा नहीं लगाई गयी है. हालांकि, जिला पर्षद ने बद्री बाबू को सम्मानित करते हुए, बद्रीनारायण मार्केट बनाया है. उसी क्रम में जिला परिषद द्वारा आठ जनवरी 2023 को जिला परिषद की सामान्य बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें शहर के दानी बिगहा व्यावसायिक परिसर को पूर्व मंत्री रामविलास सिंह यादव के नाम से नामकरण किया गया है जिसमें बीते छह नवंबर 2024 को पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू का आदम कद प्रतिमा बस स्टैंड परिसर में बने फाउंडेशन पर स्थापित किया गया था , लेकिन आठ नवंबर की रात आदम कद प्रतिमा को नगर थाना में भेजवा दिया गया. विरोध करने वाले लोग भी दोहरी नीति अपना रहे हैं . डीडीसी से मांग करते हैं कि अविलंब मूर्ति को थाना से निकालकर दानी बिगहा व्यावसायिक परिसर में पुनर्स्थापित करें. महासचिव राधे प्रसाद, प्रवक्ता संजीत कुमार, परिषद के संरक्षक ओबरा विधायक ऋषि कुमार, सचिव संतोष कुमार, उदय उज्जवल, विकास यादव, सुशील कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version