Aurangabad News : पूर्व विधायक की आदमकद प्रतिमा का तेजस्वी ने किया आवरण
Aurangabad News: प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने औरंगाबाद के नगर भवन में सैकड़ों महिलाओं के साथ संवाद किया
बारुण.
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान बारुण पहुचे. यहां ओबरा के पूर्व विधायक नारायण सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. गोह विधायक भीम सिंह यादव द्वारा पूरे कार्यक्रम की देखरेख की गयी. वहीं अपने पिता नारायण सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया. बारुण के केशव सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. प्रतिमा का अनावरण के मौके पर तेजस्वी यादव के साथ राज्य सभा सांसद संजय यादव, सांसद अभय कुशवाहा, विधायक डब्लू सिंह, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव भी मौजूद थे. गोह विधायक भीम सिंह ने आभार जताते हुए नेता प्रतिपक्ष को मुकुट व गदा देकर सम्मानित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नये साल में नया सरकार बनाना है. यहां कार्यक्रम में भोजपुरी गायक गोलू राजा, यूपी की गायिका काव्या कृष्णा, टिंकू टाइगर, मसूरिया मेल आदि ने प्रस्तुति दी. समाजसेवी इ अर्जुन सिंह यादव आदि लोग उपस्थित थे.माई-बहिन मान योजना मील का पत्थर साबित होगा
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने औरंगाबाद के नगर भवन में सैकड़ों महिलाओं के साथ संवाद किया. सरकार में रहने के दौरान महिलाओं के लिए किये गये कार्य और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद होने वाले कार्य पर चर्चा की. तेजस्वी ने कहा कि महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना मील का पत्थर साबित होगा. आप सब सहयोग करें. निश्चित तौर पर चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. इसके बाद शहर से थोड़ी सी दूरी पर स्थित एक रिसॉर्ट के प्रांगण में कार्यकर्ता दर्शन संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे जिले के कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीतियों पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है