Loading election data...

Aurangabad News : पातालगंगा की प्रसिद्धि को फैलाना है

Aurangabad News: सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों का जलवा, बेहतर करने वाले हुए पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:38 PM

देव. देव से सटे पौराणिक व ऐतिहासिक पातालगंगा में दो दिवसीय पातालगंगा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश लाल, महोत्सव के अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सेवानिवृत शिक्षक शिवनारायण सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पाताल गंगा महोत्सव के कोषाध्यक्ष कंचन देव सिंह व सुरेंद्र यादव ने अतिथियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया. विधायक ने कहा कि पातालगंगा मेडिकल कॉलेज के लिए हर मंच से आवाज उठाता रहा हूं. जब तक मेडिकल कॉलेज पातालगंगा में हो नहीं जाता तब तक प्रयास करते रहेंगे. मेडिकल कॉलेज को पातालगंगा में लाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना होगा. पातालगंगा के निकट एक पार्क कि भी आवश्यकता है. देव वासियों के लिए पार्क के लिए भी वन विभाग एवं संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही देव की सुंदरता के लिए पार्क का निर्माण कराने का आदेश मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने देव की बुनियादी जरुरत जैसे सड़क, शौचालय आदि पर जोर दिया. देव को नगर पंचायत का दर्जा देकर देव की सुंदरता को बढ़ाया गया है. देव के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहे है. अन्य अतिथियों ने कहा कि पाताल गंगा मठ श्री 1008 ज्ञानीनंद ब्रह्मचारी और अभ्यानांद ब्रह्मचारी जी की तपोभूमि रही है. यहां पर अवस्थित त्रिभुजाकार और चतुर्भुज कुंड दोनों का विशेष महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा में यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. महोत्सव का उद्देश्य आपसी समन्वय बनाना है और पातालगंगा की प्रसिद्धि को देश–दुनिया में फैलाना है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग से मांग की गयी इस वर्ष पाताल गंगा महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया जाये. मौके पर महोत्सव के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद, सचिव दीपक गुप्ता, उप सचिव उपेंद्र यादव कार्यकारिणी सदस्य डॉ संतोष भारती, मुखिया मनोज सिंह, संजय पाठक, रत्नाकर सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर करने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version