Loading election data...

Aurangabad News : 12 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

Aurangabad News:रफीगंज में चोरों का बढ़ा आतंक, गृहस्वामी ने बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:22 PM

रफीगंज. रफीगंज शहर के वार्ड 16 शांतिनगर में एक बंद घर का ताला तोड़कर नकद समेत लगभग 12 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ छठ में अपने घर गये थे. इधर, चोरों ने उनके घर में हाथ साफ कर दिया. गृहस्वामी संजीत ठाकुर का पैतृक घर रफीगंज थाना क्षेत्र के मई में है. घटना के संबंध में गृहस्वामी ने रफीगंज पुलिस को बताया है कि छठ पर्व को लेकर पूरे परिवार के साथ वे लोग नवनिर्मित मकान रफीगंज शहर के शांति नगर से छठ से एक दिन पहले ही अपने पैतृक गांव चले गये. जब छठ बाद घर आये, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का कुंडी टूटा था. जब घर के अंदर गये तो देखे कि सभी दरवाजों का ताला टूटा है. गोदरेज में रखा लगभग 10 लाख रुपये का सोने-चांदी के आभूषण व दो लाख रुपये नकद गायब है और अन्य कीमती सामान भी गायब है.

बेटी की शादी के लिए रखा था पैसा

गृहस्वामी ने बताया कि उसके एक पुत्र एवं एक पुत्री है. पुत्री नेहा कुमारी की शादी की बातचीत चल रही थी. बेटी की शादी के लिए ही मेहनत मजदूरी कर और रिश्तेदारों के घर से पैसा इकट्ठा कर शादी के लिए पैसा रख रहे थे. शादी की तिथि अभी तय नहीं हुई थी. हालांकि, तैयारी चल रही थी. पैतृक गांव में छठ पर्व रहने के कारण वहां चले गये. इसके बाद लौटे तो उक्त सामान गायब था.

चोरों ने बगल में भी चोरी करने का किया प्रयास

अज्ञात चोरों ने घटनास्थल के 10 मीटर की दूरी पर प्रेमचंद पाल के घर के मुख्य दरवाजा का गेट की कुंडी काट दिया, लेकिन उनके यहां परिजनों के रहने के कारण चोरों की मंशा सफल नहीं हुई. रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version